अमेठी-छप्पर में अज्ञात कारणों से लगी आग की वजह से घर की गृहस्थी जलकर खाक हो गयी। सूचना पर पहुँचे अग्निशमन के कर्मियों की वजह से आग पर काबू पाया जा सका। जिससे बड़ा हादसा होने से बचाव हो गया। मामला मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र परभन पुर गाँव का हैं। रविवार देर शाम अमरनाथ मौर्य पुत्र लालबहादुर के खेत में गेहूं की मड़ाई हो रही थी। उनकी पुत्री ललिता खाने बनाने के बाद घर के पास नल से पानी लेकर खेत को जा रही थी, कि अचानक उसे छप्पर के मकान से आग की लपटें नजर आने लगीं। हल्ला गुहार पर ग्रामीण मौकास्थल की ओर दौड़े, लेकिन आग की तेज लपटों ने देखते ही देखते छप्पर के नीचे रखे सिलेण्डर को अपने चपेट में ले लिया। जिससे आग का रौद्र रूप हो गया। वह आसपास के दो अन्य छप्पर के मकानों को अपने गिरफ्त में ले लिया। जिसमें गया नाथ मौर्य पुत्र लाल बहादुर के छप्पर के मकान जलकर राख हो गया। इस हादसे में तीन साईकिल, अनाज व भूसा आदि सहित काफी गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गयी। आग की सूचना पर पहुँचे अग्निशमन कर्मियों की वजह से आग पर काबू पाया गया। जिससे बड़ा हादसा होने से बचाव हो गया।