सहारा जीवन न्यूज
कानपुर।लूट की वारदात को अंजाम देने के पहले ही पुलिस की सक्रियता के फलस्वरूप एक शातिर अपराधी को तमंचे और कारतूस समेत गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली गई। इस शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में यह सफलता पनकी पुलिस को तब मिली।जब इसके पहले भी अनेक शातिर अपराधियों को जेल की हवा खिला चुके इंडस्ट्रियल एरिया के चौकी प्रभारी सतीश यादव अपनी टीम के साथ इलाके में गश्त के लिए निकले हुए थे उसी दौरान मुखबिर ने जो सटीक सूचना दी उसी के तहत प्रभावी कार्रवाई करते हुए लूट के इरादे से खड़े हुए शातिर अपराधी फरार होने के पहले ही 315 बोर के तमंचे और कारतूस समेत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया संजय कुमार नामक यह शातिर अपराधी उस समय इंडस्ट्रियल एरिया इलाके में लूट की किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। अब पुलिस उसके फरार अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है।