Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

फर्जी आईपीएस बनकर ठगी करने वाला अभियुक्त अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार

रायरेली। भूपेन्द्र सिंह पुत्र शीतलाबक्श सिंह निवासी जिल्ला मजरे नूरूद्दीनपुर थाना सलोन रायबरेली द्वारा थाना सलोन पर लिखित तहरीर देकर बताया कि दिनाँक 03 अप्रैल 2022 को मेरे मोबाइल पर एक व्यक्ति द्वारा खुद को प्रशिक्षणरत आईपीएस आयुष श्रीवास्तव बताकर अपने मोबाइल संख्या-6307360709, 7307948095 से फोन करके डरा धमकाकर 1,00,00 रूपये की रंगदारी की माँग की गयी है और धमकी देते हुये कहा कि किसी भी फर्जी मुकदमे में फंसवा दूँगा । उसने अपने मोबाइल संख्या-8467086325 पर गूगल पे एप के द्वारा मुझसे 12000ध्- स्थानान्तरित करवा लिया। उपरोक्त द्वारा फोन करके मुझसे पूछा गया कि आपका कोई रिश्तेदार वनारस में रहता है ? मैने उसे बताया कि मेरा साला सत्यन्जय सिंह वनारस में रहता है । आयुष श्रीवास्तव द्वारा मेरे साले का नम्बर ले लिया गया तथा वह मेरे साले सत्यन्जय सिंह को भी फर्जी मुकदमे फसाने की धमकी देते हुये रूपये की माँग करने लगा।12 अप्रैल 2022 को आयुष श्रीवास्तव द्वारा डरा-धमकाकर मेरे साले सत्यन्जय सिंह से अपने किसी परिचित को 15000 कीमत का लेब्राडॉर (कुत्ता) क्रय करवा लिया। इस सम्बंध में थाना सलोन पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी थी । इसी क्रम में थानाध्यक्ष डलमऊ के सीयूजी मोबाइल 9454404127 पर भी कई बार फोन आया कि मै पुलिस एकाडमी हैदराबाद से प्रशिक्षणरत आईपीएस आयुष श्रीवास्तव बोल रहा हूँ और कुछ मोबाइल नम्बर देकर कहा कि इनकी सीडीआर निकलवाकर मुझे दे दो, कई उच्चाधिकारियों को अपना करीबी रिश्तेदार बताता था । इस प्रकार बार-बार फोन करके चालीस-पचास मिनट तक लगाकर करने तथा विधि विरुद्ध, अनियमित,अनुचित,अनावश्यक दबाव बनाये जाने की कोशिश करने, शक के आधार पर तत्पश्चात सर्विलांस सेल द्वारा उपरोक्त नम्बरों की डिटेल की जानकारी करने पर पता चला कि उपरोक्त मोबाइल नम्बर बताये गये नाम से पंजीकृत न होकर अन्य व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनाँक 17 अप्रैल 2022 को थाना डलमऊध् एसओजीध्सर्विलांस टीम द्वारा फर्जी आईपीएस बनकर फोन करके अनुचित दबाव बनानेध्ठगी करने तथा रंगदारी माँगने वाले अभियुक्त आकाश श्रीवास्तव पुत्र जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव निवासी हाजीपुर थाना अदलहाट, जनपद मिर्जापुर को 01 अदद तमन्चा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 अदद मोबाइल फोन, 02 अदद सिमकार्ड व 01 अदद आधार कार्ड के साथ थानाक्षेत्र के गंगाघाट से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिसके विरूद्ध थाना डलमऊ पर मुकदमा अपराध संख्या-136ध्2022 धारा-3ध्25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त आकाश श्रीवास्तव पुत्र जितेन्द्र कुमार उपरोक्त द्वारा ट्रयूकॉलर एप पर अपना वास्तविक नाम परिवर्तित करके आयुष श्रीवास्तव आईपीएस के नाम से फीड किया गया था जिससे किसी व्यक्ति को कॉल करने पर ट्रयूकॉलर एप में आयुष श्रीवास्तव आईपीएस दिखायी देता था, व्हाटसप पर अपनी डीपी में पुलिस एकाडमी हैदरबाद का फोटो लगाया था तथा कई वरिष्ठ अधिकारियों के फोटो इण्टरनेट से डाउनलोड करके अपनी गैलरी में रखता था, लोगों को दिखाकर बताता था कि यह सभी हमारे परिचित है। अभियुक्त आकाश श्रीवास्तव पुत्र जितेन्द्र कुमार के मोबाइल में कई आईपीएस अधिकारियों के नाम फर्जी नम्बर सुरक्षित मिले है। आकाश श्रीवास्तव पुत्र जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव निवासी हाजीपुर थाना अदलहाट, जनपद मिर्जापुर का निवासी बताया गया है।

99 Marketing Tips
Digital Griot