Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ द्वारा सम्मान व शपथ ग्रहण समारोह आयोजीत* 

 

kआज दिनांक-25/01/25 को मोतीझील संघ कार्यालय में नव निर्वाचित

पदाधिकरियों का स्वागत सम्मान व शपथ ग्रहण का आयोजन श्री रमेश चन्द्र कुण्डे (सदस्य) आयोग उoप्रo द्वारा सम्पादित कराया गया. जिसमें पिन्टू चौधरी को नगर अध्यक्ष, विक्रम बाघमार को संयुक्त मंत्री प्रथम, अनिल सुमन को उपाध्यक्ष पद पर

मनोनीत किया गया। इसके उपरान्त समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकारणी सदस्यों को

संघ के प्रति निष्ठा ईमानदारी एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। संघ के प्रान्तीय महामंत्री अजीत बाघमार ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनायें प्रेषित किया मण्डल अध्यक्ष सन्तोष अली बाबा ने आभार प्रकट किया। जिला अध्यक्ष सतीष कुमार ने कार्यक्रम मे आये हुए सभी आगन्तुकों का स्वागत किया, कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विकास चौधरी ने किया जिसमें संघ सफाई कर्मचारी पर हो रहे शोषण उत्पीडन

को रोकने के लिए चरणबद्ध योजना बनाकर न्याय दिलाने हेतु संघर्ष करने का आव्हान्

किया जिसमें मुख्य रूप से मैकू खोटे, सुन्दर लाल बृम्ह, अशोक शारदे, गंगा गाँधी, गोविन्द प्रसाद, अनिल सुमन, विनीत लौगवषां, कमल बाक्सर, विक्रम बाघमार, राजेश

गोसाईं, रतन सागर, राम चन्दर, राजेश समुन्द्रे, नरेश सागर, अरूण कुमार जलकल.

नरेन्द्र कुमार, वीरेन्द्र नागर, अजय चौधरी, बिरजू खोटे, विनय सेन, अजय बक्शी, एव

तीरथ बन्टा, मनीष शारदे, चेतन कश्यप, रंजीत, मुकेश बाघमार, बुद्ध सागर, युधिष्ठिर

बाघमार, किशन कुमार, मनोज हठी, अजय बाल्मीकि, जीतू बाबा, बब्लू पेंटर, मोहित,

पप्पू, अरूण समुन्द्रे, कुनाल, शिवा बाघमार, बलराम, आदि उपस्थित रहें l

*हिन्दी दैनिक सहारा जीवन न्यूज़ से ब्यूरो चीफ राजेश निगम क़ी रिपोर्ट*

99 Marketing Tips