सहारा जीवन न्यूज
बंगलौरू। उदयप्रकाश पीस फाउंडेशन और सेवा ब्रिगेड फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से ” मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता ” अभियान चलाया जहाँ अनेक स्थानो पर इसके बारे में वैज्ञानिक ज्ञान दिया। कार्यक्रम
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय एनएस
पल्या ,शुभोदय हाई स्कूल ,एनएस पाल्या ,गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल तवारेकेरे बंगलुरू में आयोजीत किया गया ।
सेवा ब्रिगेड फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष प्रवीण कुमार पांडे ने बताया कि आज हमने लगभग 300 सैनिटरी पैड के पैकेट वितरण तीन स्कूलों में किया गया। मासिक धर्म स्वच्छता पर वीडियो और पीपीटी प्रस्तुति द्वारा ज्ञान दि गई।बालिकाओं को सेनेटरी पैड उपयोग करने का तारिका के बारे में बताया गया, उन्हें उचित स्वच्छता का पालन न करने पर होने वाली बीमारी के बारे में जागरूक किया गया। सैनिटरी पैड को इस्तेमाल के बाद सही तरीके से डिस्पोज करने के तरीके के बारे में भी बताया गया.
प्रवीण पांडे ने उदयप्रकाश शांति प्रतिष्ठान के निदेशक योगेश कुमार शर्मा और आरजू का आभार व्यक्त किया ।
आरजू ने बताया हम बंगलौर के विभिन्न क्षेत्रों में अगले 6 महीने तक वितरण जारी रखेंगे।सेवा ब्रिगेड फाउंडेशन के सदस्य अमित कुमार, रीना बरनवाल ,बृजेश राय,निकेत कुमार ,प्रकाश रंजन, आनंद राज, कमल , बिजय कुमार ,आयशा, रहमत
और उदयप्रकाश फाउंडेशन के सदस्य जमुना श्याम, अब्दुल रहमान ने वितरण में मदद किया।