अमेठी। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी0 द्वारा थाना गौरीगंज के थाना परिसर, कार्यालय, शस्त्रागार, अभिलेख, मेस, बैरिक, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज श्री अंगद सिंह व उपस्थित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण को अपराध नियत्रंण, लंबित विवेचना व शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने हेतु आवश्यक आदेश-निर्देश दिये गये तथा साथ ही साथ यूपी 112 कार्यालय, मॉनिटरिंग सेल व डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए तथा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी उपस्थित/कर्मचारीगण से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा उनके समाधान हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।