Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

जहरीली शराब पिलाने से हुई मौत, परिवारी जनों ने धरना प्रदर्शन के बाद लाश को किया सुपुर्द ए खाक

विष्णु कान्त श्रीवास्तव / राकेश द्विवेदी
सहारा जीवन न्यूज
रायबरेली। बछरावा थाना क्षेत्र के टेरा बरौला गांव में 13 जुलाई को कच्ची जहरीली शराब पिलाकर गांव के ही मेडी लाल द्वारा कई वर्षों से कच्ची शराब का अवैध कारोबार पुलिस के संरक्षण में कर रहा था। गांव से रामचरण उर्फ कल्लू को जहरीली कच्ची शराब पिलाने से हालत बिगड़ गई। परिवारी जन आनन फानन चिकित्सा के लिए ले गए। चिकित्सा के दौरान मौत हो गई मौत होने पर परिवारी जनों ने थाने में आकर तहरीर दी तो बछरावा थाना प्रभारी ने कहा कि शराब पीने से मौत नहीं हुई है पिपरमिंट तेल पीने से मौत हुई है और परिवारी जनों को दुत्कार कर भगा दिया। परिवारी जनों और ग्रामीणों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश था। जिसके बाद पोस्टमार्टम के उपरांत लाश को गांव के बाहर सड़क पर रखकर घंटों प्रदर्शन किया। जिसके उपरांत क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह और सदर उप जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद लाश को जलाने को राजी हुए और उनकी मांग थी कि परिवारी जनों को आर्थिक लाभ दिलाया जाए और कच्ची शराब के विक्रेता को जहरीली शराब पिलाने से हुई मौत पर मुकदमा लिख कर कार्यवाही की जाए और वही ग्रामीणों की मांग है कि हल्का एसआई नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा खुलेआम कच्ची शराब का अवैध कारोबार माहवारी लेकर चलाया जा रहा है। इसको रोक लगाई जाए और तत्काल नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करा कर वहां से हटाया जाए। क्योंकि नरेंद्र सिंह तोमर शराब बेचने वालों को संरक्षण देते हैं अब सवाल उठता है कि क्या पुलिस के आला अधिकारी इस एसएचओ को वहां से हटाकर कार्यवाही करते हैं या इस कमाऊ पूत को किसी हल्के में लूटपाट करने की खुली छूट देते रहेंगे।

99 Marketing Tips