के के सिंह/राकेश द्विवेदी
रायबरेली । भारत सरकार द्वारा सेना भर्ती के लिए प्रस्तावित अग्निपथ योजना को विरोध को रोकने के लिए जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास सभागार में डीएम, एसपी, एडीएम प्रशासन और जिला सैनिक बोर्ड अधिकारी,डीएम अध्यक्षता में भूतपूर्व सैनिकों के साथ एक अति महत्वपूर्ण बैठक हुई । इस बैठक का मुख्य उद्देश्य नवयुवकों द्वारा किये जा असंवैधानिक एवं उग्र विरोध को रोकने के लिए । डीएम ने बताया कि यदि युवाओं को इस योजना मे संशोधन करना है तो वह ज्ञापन के माध्यम से शांतिपूर्वक अपना विचार व्यक्त करें । ज़िलास्तरीय अधिकारियों द्वारा उनका ज्ञापन स्वीकार किया जाएगा । सबसे मुख्य विषय विरोध के नाम पर सरकारी संपत्ति का किये जा रहे नुकसान को रोकना है । पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों से कहा कि सभी लोग अपने स्तर से युवाओं को ऐसे कृत्य किये जाने से रोकने में प्रशासन का अपेक्षित सहयोग करें । सभी जवानों ने डीएम और एसपी को आश्वासन दिया की दुर्भावनावश युवाओं के द्वारा किये जा रहे अनैतिक व्यवहार को रोकने हेतु कंधे से कंधा मिलाकर ज़िला प्रशासन का सहयोग किया जाएगा । इस दौरान सेवानिवृत्त सैनिक जय सिंह सहित दर्जनों जवान मौजूद रहे ।