सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। फुरसतगंज रेलवे स्टेशन से लगभग 1 किलोमीटर जायस की ओर रेलवे ट्रेक पर मिला अज्ञात युवकआ शव जिसने नीले कलर का ट्रेक, टी-शर्ट ,पहन रखा है। रंग गोरा व बदन पतला है। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस कर रही शव के शिनाख्त का प्रयास।
बृहस्पतिवार शाम रायबरेली प्रतापगढ़ रेलखड के फुरसतगंज रेलवे स्टेशन से जायस की ओर लगभग 1 किलोमीटर पर रेलवे ट्रेक पर मिल युवक का शव जिसने आसमानी टी शर्ट, नीलेकलर का लोवर पहन रखा है। रंग गोरा है उम्र लगभग 25 वर्ष है। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक अमरेंद्र सिंह, बीरेंद्र पांडे कई पुलिस के जवानो ने पहुंचकर शव की पहचान के लिए ग्रामीणों से करी पूंछतांछ। देर शाम तक नहीं हो सकी शव की शिनाख्त मृतक के दाहिने हाथ पर लिखा है रविंदर नाम।