सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। जनपद में नशा उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर “एक युद्ध नशे के विरुद्ध” थीम के तहत जनपद में 12 जून से 26 जून तक अभियान चलाया जा रहा है। उक्त जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सीमा मेहरा ने दी। उन्होंने बताया कि नारकोटिक कंट्रोल कार्यक्रम के तहत नशीले पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ जनपद में अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि “एक युद्ध नशे के विरुद्ध” आभियान के माध्यम से बच्चों द्वारा नशीली दवाओं का सेवन और मादक पदार्थों के दुरुपयोग और उसके अवैध व्यापार की रोकथाम पर अभियान चलाकर जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। इसमें प्रधानमंत्री और गृह मंत्री द्वारा दिए गए संदेशों को पढ़ा जा रहा है, इसके अलावा शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर के अंदर नशीले पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध हेतु निर्देश दिए गए हैं, सभी विद्यालयों में चिल्ड्रन क्लब (प्रहरी) स्थापित किए जाएंगे जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के 20 से 25 बच्चे होंगे। प्रहरी समूह द्वारा नशा विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया जाएगा एवं बच्चों की निगरानी भी करेंगे, साथ ही यह भी बताएंगे कि चिकित्सकों के निर्देश के उपरांत ही दवाई का सेवन किया जाए। इसके अलावा जिला ड्रग्स कंट्रोल अथॉरिटी मेडिकल स्टोर की नियमित जांच करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्य में आबकारी विभाग, पुलिस विभाग, पंचायती राज विभाग द्वारा निगरानी करते हुए अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को करेगे।