सहारा जीवन न्यूज
अमेठी : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री दीदी स्मृति इरानी ने संसदीय क्षेत्र में इन दिनों गर्मी में हो रही बिजली कटौती की समस्या को गंभीरता से लिया है। ऊर्जा मंत्री से संसदीय क्षेत्र में बिजली की समस्या जल्द से जल्द दूर करने के लिए बात की है। नहरों व माइनरों में पानी शीघ्र छोड़ जाने को लेकर भी जिम्मेदार अधिकारियो से बात की गई है। अमेठी की समस्याओं को लेकर दीदी स्मृति गंभीर हैं और जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान को लेकर फिक्रमंद है।
केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी के निर्देश पर संसदीय क्षेत्र की नहरों व माइनरों में पानी छोड़े जाने को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों से बात की गई है। आने वाले सप्ताह में नहरों व माइनरों में पानी आ जाएगा। वहीं बिजली समस्या को लेकर दीदी ने ऊर्जा मंत्री श्री एके शर्मा जी से बात कर गर्मी को देखते हुए जल्द से बिजली की अघोषित कटौती से निजात दिलाने की बात कही है।