सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। सरकार द्वारा टीबी को सन् 2025 तक जड़ से खत्म करने का संकल्प है। इस दिशा में कई ठोस कदम उठाए गए है। उसी क्रम में निजी संस्थान सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा टीबी मरीजों को गोद ले सकते हैं। जिसके माध्यम से गोद लिए हुए व्यक्ति को पोषण, उपचार और अन्य सहायता दी जाती है। जनपद के जिला क्षय रोग अधिकारी डा राम प्रसाद ने बताया कि जनपद के कुल 467 टीबी के मरीजों को गोद लिया गया जिसमे प्रसिद्ध समाजसेवी और जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी द्वारा संचालित राघव राम सेवा संस्थान द्वारा 267, इंडो गल्फ फर्टिलाइजर जगदीशपुर द्वारा 50, डा प्रज्ञा वाजपेई 30,डा एके अजीज 50, एसीसी 8, सीएचसी शुकुल बाजार द्वारा 32 दिनेश श्रीवास्तव शाहगढ़ 5, शैलेश गुप्ता द्वारा 5 व अन्य द्वारा 10 लोगो को गोद लिया गया है। डीटीओ ने बताया कि विभाग से टीबी के मरीज की जानकारी मिलने के बाद यह लोग उस व्यक्ति के पोषण व देखरेख की जिम्मेदारी लेते है। इन व्यक्तियों को यह भी देखना होगा कि समाज में टीबी के मरीजों के साथ कोई भेदभाव तो नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए सभी एकजुट होकर साथ आगे आयें क्यूंकि जब सभी का सहयोग मिलेगा, तभी हमारा यह नारा ‘टीबी हारेगा देश जीतेगा’ सफल होगा।
टीबी के लक्षण:-
दो से तीन सप्ताह तक लगातार खांसी होना।
-खांसी के साथ खून आना। – सीने में दर्द या सांस लेते समय दर्द -तेजी से वजन कम होना। रात में पसीना आना। -बहुत ज्यादा थकान