हादसे में बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, मोबाइल लूट कर भागते समय अंजाम दी घटना,
अमेठी। जनपद से बड़ी खबर सामने आई है। यहां बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि सरेराह वो मोबाइल लूट कर रहे। इसी क्रम में सरेबाजार मोबाइल लूट कर भाग रहे बाइक सवार बदमाशों को ग्रामीणों ने दौड़ाया। बचकर भाग रहे बदमाशों ने ग्रामीणों पर बाइक चढ़ा दी। जिसमें एक बुजुर्ग की जान चली गई।
घटना जिले संग्रामपुर थाना क्षेत्र के गडेरी गांव की है। यहां बीती रात उस समय हड़कंप मच गया जब सरेराह बाजार में बाइक बदमाश मोबाइल छीन कर भागने लगे। ग्रामीणों ने इन्हें दौड़ाया तो बदमाशों ने ग्रामीणों पर ही बाइक चढ़ा दी। इस क्रम में बदमाशों की ने 65 वर्षीय बुजुर्ग राम सुमेर विश्वकर्मा पर बाइक चढ़ाया और उनकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल भी हुए हैं।
हालांकि एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़कर उसकी पहले जमकर धुनाई किया फिर पुलिस के हवाले कर दिया।
बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजन शव रखकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।