Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाएं देने वाली कार्यकर्ता आशाओं को भी मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ


– जिले की 2658 आशा एवं संगिनियों के परिवार को मिलेगा पांच लाख तक का निःशुल्क उपचार

सहारा जीवन न्यूज
सुल्तानपुर, 10 जून 2022 । घर-घर जा कर स्वास्थ्य सेवा देकर समुदाय की स्वास्थ्य की नीव को मज़बूत करने वाली आशा कार्यकर्ताओं के लिए अच्छी खबर है । अब आशा और आशा संगिनी दोनों को आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ दिया जायेगा । इसके लिए मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया गया है ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि आशा कार्यकर्ता समुदाय को स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने वाली सबसे पहली कार्यकर्ता है । ऐसे में सरकार ने उन्हें भी आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने का निर्णय लिया है । इसके लिए मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से निर्देश भी दिए गए हैं । उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना परिवार आधारित योजना हैं । इसके तहत योजना से जुड़ने के बाद योजना से आच्छादित ग्रामीण एवं शहरी आशा एवं आशा संगिनी के परिवारों को प्रति परिवार पांच लाख रुपये तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी । पात्र परिवार के सभी सदस्य योजना का लाभ ले सकते हैं ।
आयुष्मान योजना की जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. श्रेया ने बताया कि योजना का संचालन भारत सरकार के सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जा रहा है, इसमें लाभार्थी परिवारों का डाटा फीड किया जाता है । डाटा संकलन के बाद लाभार्थी परिवारों की संख्या को योजना में शामिल करने के अनुमोदन के लिए भेजा जायेगा, इसके बाद शासनादेश निर्गत किया जायेगा । इस सम्बन्ध में पीएम-जेएवाई स्टेट हेल्थ एजेंसी (साचीज़) द्वारा उपलब्ध प्रारूप पर आशा संगिनियों के सहयोग से सूचना एकत्र की जा रही है, जो आगे राज्य स्तर पर भेजी जाएगी ।
जिला सामुदायिक स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि जिले में 50 शहरी और 2483 ग्रामीण क्षेत्र की आशा व 125 आशा संगिनी कार्यरत हैं । इन सभी को आयुष्मान योजना में शामिल करने के लिए डाटा एकत्र किया जा रहा है, जल्द ही डाटा राज्य स्तर पर भेज दिया जायेगा, इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी ।

99 Marketing Tips
Digital Griot