सहारा जीवन न्यूज
रायबरेली। पुलिस अधीक्षक अलोक प्रियदर्शी द्वारा थाना मिलएरिया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया व थाना परिसर में बने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर नियुक्त महिला आरक्षियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । साथ ही कार्यालय के अभिलेखों अपराध रजिस्टर/ आगन्तुक रजिस्टर/कोविड-19 हेल्प डेस्क, माल के रख-रखाव, सीसीटीएनएस कम्प्यूटर कक्ष,पेयजल की व्यवस्था,भोजनालय, परिसर की साफ-सफाई व थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरों आदि की समीक्षा की गयी तथा स्टोर व हवालात का निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर अपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना मिलएरिया को रात्रि चेकिंग/पिकैट ड्यूटी/बैरियर ड्यूटी आदि के संबंध में विशेष सक्रियता रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक मिलएरिया व थाने पर उपस्थित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।