Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

वाहन स्टैंड बना कैंट स्टेशन का सर्कुलेटिंग एरिया, क्या सचमुच में हटेंगे अवैध स्टैंड

वाराणसी।मुख्यमंत्री योगी ने दिए आदेश सख्ती से नहीं हुआ पालन तो होगी कार्रवाई नपेंगे जिम्मेदार अधिकारी सवारी वाहनों के चालकों ने कैंट स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया को स्टैंड बना लिया है ! इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है !
आलम ये है कि चालक अधिकारी गेस्ट हाउस के सामने एक कतार में ऑटो और अन्य वाहन खड़े करके बीएचयू, डीरेका और लहरतारा के लिए सवारियां बिठा रहे हैं! इस कारण स्टेशन के मुख्यद्वार से पार्सल घर तक दिन-रात भीड़ की स्थिति बन रही है ! स्टेशन का पिक एंड ड्रॉप एरिया भी खाली नहीं है! यात्रियों को हो रही परेशानी से निजात कब यह सवाल आम जनता के बीच बनी हुई है !वाराणसी की अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई अवैध स्टैंड संचालित हो रहे हैं जैसे सिगरा थाना अंतर्गत रोडवेज के पास चरपहिया अवैध स्टैंड लक्सा थाना अंतर्गत गिरजाघर पेट्रोल पंप पर अवैध स्टैंड मैदागिन स्थित चौराहे पर अवैध स्टैंड लंका थाना अंतर्गत बीएचयू गेट स्थित अवैध स्टैंड इन अबैध स्टैंड का आलम यह है इनके आका अपने गुर्गों के साथ निरंतर सक्रिय रहते हैं बाहर से आए हुए तीर्थयात्री और सड़क परिवहन मानक की जमकर धज्जियां बरसों से उड़ाई जा रही हैं कई बार अधिकारियों द्वारा सिर्फ खानापूर्ति किया गया लेकिन अवैध स्टैंड आज भी संचालित हो रहा है वाराणसी के सिगरा थाना रोडवेज स्थित अवैध स्टैंड और संचालन कि शिकायत वरिष्ठ आईपीएस अमिताभ ठाकुर द्वारा भी अधिकारियों को किया गया था लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई अब देखना यह होगा कि जब सुबे के मुख्यमंत्री ने सभी जिलों को 48 घंटे के भीतर अबैध स्टैंड खत्म करने का आदेश दिया है तो जिला प्रशासन कितनी जवाबदेही तय करती है व जिम्मेदारी निभाती है! ओवरस्पीड और ओवरलोडिंग के विरुद्ध कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया गया है नियम उल्लंघन करने पर वाहन का चालान जरूर किया जाना चाहिए !

जगह तयकर पार्किंग की देवता सुनिश्चित की जाए पुलिस प्रशासन माफिया अराजक तत्व जो भी संचालन में सम्मिलित हों उनके विरूद्ध भी विधिक कार्रवाई की जाएगी ! सड़क सुरक्षा के संबंध में व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे ।

99 Marketing Tips
Digital Griot