सहारा जीवन न्यूज
रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बचत भवन सभागार में रायबरेली से प्रयागराज खण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 बी, 4 लेन उन्नाव-लालगंज खण्ड रा0रा0 संख्या 31, 4 लेन रायबरेली-जगदीशपुर रा0रा0सं0 33 ए, गंगा एक्सप्रेसवे के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गई। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए बताया कि राजमार्गो को सरकार की जनहित में अवस्थापना सुविधाओं के निर्माण की अत्यंत महत्वाकांक्षी परियोजना है जिसका समयबद्ध क्रियान्वयन किया जाना है। बैठक में सक्षम प्राधिकारी/विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी द्वारा संबंधित राजमार्गों के अधतन स्थिति में बारे में जिलाधिकारी को विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने कहा कि परियोजना निदेशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग, सम्बन्धित एसडीएम विद्युत विभाग के जल निगम, पीडब्ल्यूडी, वन विभाग, एसडीएम आदि अधिकारियों को निर्देश दिये कि राष्ट्रीय राजमार्गों की परियोजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में सभी आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर लें।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, डीएफओ, परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग आदि अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।