सहारा जीवन न्यूज
कानपुर। अपराधियों के खिलाफ लगातार सफल मोर्चा खोले पनकी थाने की इंडस्ट्रियल एरिया चौकी पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
पुलिस के अनुसार इसके पहले भी चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके इन शातिरों के पास से चोरी की दो मोटर साइकिल भी बरामद की गई हैं।मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को यह महत्वपूर्ण सफलता तब मिली, जब कानून और शांति व्यवस्था के पक्ष में अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए चर्चित कई थानों के प्रभारी भी रह चुके और अब इंडस्ट्रियल एरिया के जुझारू तेवरों वाले तेजतर्रार और व्यवहार कुशल चौकी प्रभारी सतीश यादव अपनी टीम के साथ गश्त पर निकले हुए थे।
इसी दौरान मुखबिर के जरिए जो सटीक सूचना मिली, उसी के तहत प्रभावी कार्रवाई करते हुए उन्होंने इन दोनों शातिर चोरों को फरार होने के पहले ही चुराई गई मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली।
ट्रांसपोर्ट नगर अंडर ब्रिज के पास से पकड़े गए इन शातिर के चोरों के बारे में जानकारी देते हुए पीड़ितों की हरसंभव तत्काल सहायता के लिए चर्चित चौकी प्रभारी सतीश यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चोरों की पहचान राहुल यादव पुत्र जगदीश यादव निवासी तिवारीपुर जिला गोरखपुर के रूप में हुई।उसे गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एस आई सतीश यादव, दीवान उमेश बाबू, दीपू यादव, और सतेंद्र सिंह शामिल रहे। अब पुलिस इनके फरार साथियों की भी तलाश कर रही है।