Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

टॉप-10 अपराधी सहित चारअभियुक्त अवैध शस्त्र व गाँजा के साथ किया गिरफ्तार

सहारा जीवन न्यूज
रायबरेली। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में अवैध मादक द्रव्यों/पदार्थों व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 16 मई 2022 को थाना ऊँचाहार पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग/क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिरखास की सूचना पर टॉप-10 अपराधी 01-सुखराम उर्फ गुदान पुत्र बाबूलाल निवासी रिसाल का पुरवा मजरे खुर्रमपुर थाना ऊँचाहार रायबरेली,02-सत्येंन्द्र कुमार यादव उर्फ सत्या यादव पुत्र सुरेश कुमार निवासी ग्राम जलालपुर मजरे इटौरा बुजुर्ग थाना ऊँचाहार रायबरेली,03- रंजीत कुमार यादव पुत्र सुखदेव निवासी ग्राम सैदलीपुर थाना गदागंज रायबरेली तथा 04-अनिल कुमार यादव पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम पिपरहा थाना ऊँचाहार रायबरेली को कुल-03 अदद तमंचा व 03 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर तथा 1100 ग्राम अवैध गाँजा के साथ थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या-267,268,269/2022 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम तथा मुअसं-266/2022 धारा-8/20 एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

99 Marketing Tips
Digital Griot