Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से 49 हजार से अधिक गर्भवती हुईं लाभान्वित

पहली बार गर्भवती होने पर योजना के तहत मिलते हैं 5000 रुपये

सहारा जीवन न्यूज
अमेठी।पहली बार मां बनने वाली गर्भवती महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना वरदान साबित हो रही है। इस योजना का उद्देश्य गर्भवती और गर्भस्थ शिशु को पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराना है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सीमा मेहरा ने बताया कि इस योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने पर महिलाओं को योजना के तहत तीन किश्तों में 5000 रुपए दिए जाते हैं, ताकि गर्भवती महिला को गर्भावस्था में आवश्यक पोषण प्राप्त हो सके, जिससे कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रहे तथा एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके।उन्होंने बताया कि इस योजना से सम्बंधित सभी लाभार्थी अपने बैंक में जाकर अपने खाता का नो योर कस्टमर (केवाईसी) अवश्य करा लें। एक बार लेन-देन अवश्य कर लें। ताकि लाभार्थियों को आसानी से इस योजना का लाभ मिल सके। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के नोडल अधिकारी डा राम प्रसाद ने बताया कि लाभार्थी का खाता जिस बैंक में है उसे आधार से लिंक होना जरुरी है जिससे ससमय भुगतान किया सके। उन्होंने कहा की कई बैंक आपस में अब मर्ज हो गये हैं इसलिए अपना आधार जरूर अपडेट करवा लें। उनका कहना है कि कभी भी मोबाइल पर आये ओटीपी को किसी से भी साझा ना करें।पीएमएमवीवाई की जिला कार्यक्रम समन्वयक शिखा पाण्डेय ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत योजना की शुरुआत से अब तक जनपद के लक्ष्य 54136 के सापेक्ष 49719 को लाभ दिया जा चुका है जो कि लक्ष्य का 92 प्रतिशत है। योजना के तहत अबतक लाभार्थी के खाते में 17 करोड़ 63 लाख 95 हजार रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
यह दस्तावेज हैं जरुरी –
योजना के लिए पीएचसीध्सीएचसी पर पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए माता-पिता का आधार कार्ड, लाभार्थी मां की बैंक पासबुक की फोटो कापी जरूरी है। लाभार्थी मां का बैंक अकाउंट ज्वाइंट नहीं होना चाहिये। निजी अकाउंट ही मान्य होगा। यदि बच्चे का जन्म हो चुका है तो मां और बच्चे दोनों के टीकाकरण का प्रमाणिक पर्चा होना जरुरी है।

99 Marketing Tips