Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

48 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। एसओजी अमेठी व थाना जायस पुलिस ने 48 किग्रा0 500 ग्राम गांजा (कीमत लगभग 10 लाख रूपए) के साथ 01 तस्कर को गिरफ्तार किया। उ0नि0 राकेश सिंह थानाध्यक्ष जायस मय हमराह व उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार वर्मा एसओजी प्रभारी जनपद अमेठी मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान एक्सयूवी वाहन संख्या यूपी 32 एफएम 0135 पर सवार 01 अभियुक्त अवनीश चतुर्वेदी पुत्र स्व0 रामजस चतुर्वेदी निवासी ग्राम पूरे चैबन मजरे नरहरपुर थाना कौड़हर जनपद प्रतापगढ़ को गांधीनगर पुलिया के पास से समय करीब 01ः55 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । रात्रि का फायदा उठाकर 04 नफर अभियुक्त 1.नंदन मिश्रा पुत्र अशोक मिश्रा निवासी करिस्ता थाना कौडहौर जनपद प्रतापगढ़ व तीन अज्ञात फरार हो गये । एक्सयूवी वाहन संख्या यूपी 32 एफएम 0135 के कागज मांगने पर दिखा न सके । गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के कब्जे से कुल 48 किग्रा0 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ । पूछताछ में गिरफ्तार सभी अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग मिलकर दूसरे राज्यों से गांजे को बड़ी मात्रा में लाकर विभिन्न जनपदों में चोरी से बेचते हैं । थाना जायस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

99 Marketing Tips
Digital Griot