सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के अंतर्गत शासन ने जिले में 75 अमृत सरोवर विकसित करने के निर्देश दिए हैं। जिसमें पुराने तालाबों का जीर्णोद्धार के साथ नए तालाबों का भी निर्माण कराया जाएगा। इसमें ऐसे तालाबों का चिह्नांकन किया जाएगा जो विकसित नहीं है। साथ ही तालाब एक एकड़ से बड़ा हो। इस संबंध में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। अमृत महोत्सव के तहत समाज के उपयोग में आने वाले संसाधनों का विकास किया जा रहा है। जिससे वातावरण में परिवर्तन के साथ लोगों को लाभ हो। इसी क्रम में जल संरक्षण को ध्यान में रखते हुए अमृत सरोवर विकसित किए जाने हैं। इसके लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि चिन्हित किए गए सभी 75 तालाबों पर कल से कार्य प्रारंभ कर दिया जाए, जिससे बारिश से पूर्व कार्य पूर्ण किया जा सके, उन्होंने कहा कि तालाबों की खुदाई मनरेगा से ही कराया जाए जेसीबी इत्यादि से खुदाई कराने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसमें ऐसे तालाब शामिल किए जाए जो पहले से विकसित नहीं है। साथ ही तालाब का क्षेत्रफल एक एकड़ से अधिक हो। डीएम ने कहा कि अमृत सरोवर का भव्य सुंदरीकरण कराया जाए, जिसमें पौधारोपण, पाथ-वे, बैठने का स्थान/बेंच, सीढ़ियां व झंडारोहण की व्यवस्था भी की जाए। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर के निर्माण में प्रयुक्त की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए किसी भी दशा में मानक विहीन सामग्री का प्रयोग ना किया जाए, उन्होंने अभियान चलाकर कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही सभी तालाबों के लिए एक-एक नोडल अधिकारी नामित करने को कहा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा संबंधित ग्राम के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से संबंधित विवरण भी पत्थर पर लिखवाया जाएगा। इनका नामकरण भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम से कराया जाए। बैठक में डीएम ने कहा कि यह योजना शासन की महत्वकांक्षी योजना है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, प्रभागीय वन अधिकारी एम0एन0 सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए आशुतोष दुबे, डीसी एनआरएलएम, परियोजना अधिकारी डूडा, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।