सहारा जीवन न्यूज
अमेठी 11 मई 2022 अपनी सेवा और लगन पूर्ण कार्यशैली से सामुदाियक स्वास्थ्य केन्द्र जगदीशपुर पर कार्यरत स्टाफ नर्स ममता उपाध्याय आज पूरे क्षेत्र में किसी भी परिचय की मोहताज नही है। ममता उपाध्याय जनपद बलिया की मूल निवासिनी है,इनका कार्य भर्ती मरीजों की देखभाल करने का साथ ही सामान्य प्रसव कराने की जिम्मेदारी भी है,यह कठिन परिस्थितियों में भी परिवार से दूर रहकर पूरी पूरी श्रद्धा एवं मनोयोग से आज मरीजों की देखभाल कर रही है।करोना काल में भी अपने जीवन को जोखिम में डालकर मरीजों एवं गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराना ही अपना धर्म समझा। श्रद्धा एवं विश्वास के साथ सम्मान देना ही सच्चे मयाने में नर्सेज दिवस प्रासंगिक होगा। इस संबन्ध में ममता उपाध्याय ने बताया कि कोविड के समय में भी जब अपने सगे भी पास आने से कतराते है तब भी ऐसे मुश्किल हालात में सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर तैनात रह कर ज्यादा से ज्यादा प्रसव कराने का कार्य किया,और आज भी सीएससी के अधिकांश प्रसव भी सफलता पूर्वक कराया जा रहा है। सीएससी पर आने वाले मरीजों की सेवा पूरी पूरी निष्ठा से कर रही है। उन्होने बताया कि परिवार और नौकरी करना काफी कठिन है उसके बाद भी लोगों की सेवा करना अहम है। उन्होने बताया कि गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण गैर संचारी रोगो की जांच सहित गर्भवती महिलाओं की प्रसव जैसे कार्य सर्वोपरि रहता है। नर्सेज डे पर ममता उपाध्याय जैसी प्रतिभाएं ही समाज के लिए एक मिशाल बनती है। इस संबन्ध में सीएचसी प्रभारी डा प्रदीप कुमार ने बताया कि सीएचसी पर स्टाफ नर्स ममता उपाध्याय की कार्य प्रणाली बहुत की सराहनीय है। ज्यादा से ज्यादा प्रसव के साथ ही प्रसव रूम की साफ सफाई भी इनके कार्यशैली में अहम् है।