लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र से आज लोक भवन स्थित कार्यालय कक्ष के सभागार में 2020 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आई0एफ0एस0) के प्रशिक्षु अधिकारियों ने भेंट की।
इस अवसर पर मुख्य सचिव ने प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करते हुये कहा कि अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य में भारत की भूमिका का विस्तार हो रहा है। कोविड-19 महामारी जैसी चुनौती का न केवल भारत ने सामना किया, बल्कि देश आत्मनिर्भर भारत के रुप उभरा है। उन्होंने कहा कि आज भारत देश मेट्रो का निर्माण ही नहीं कर रहा है, बल्कि अन्य देशों को निर्यात भी कर रहा है। चाहे स्वच्छ भारत मिशन, स्मार्ट मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी को आवास, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया हो या तेज गति के रेलवे नेटवर्क का निर्माण हो विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य हो रहे हैं।
इसी प्रकार उत्तर प्रदेश में भी अवस्थापना सुविधायें सुदृढ़ होने के कारण देश-विदेश से लोग प्रदेश में निवेश के लिये आकर्षिक हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। सभी जनपदों में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्य सचिव ने सभी प्रशिक्षु अधिकारियों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि उन्हें राष्ट्र की सेवा करने और विश्व स्तर पर राष्ट्रीय हितों को आगे बढ़ाने का अवसर प्राप्त हुआ है, जिसे वह पूरी ईमानदारी से आगे बढ़ायें।
प्रशिक्षु अधिकारियों में सुश्री अपाला मिश्रा, सुश्री सदफ चौधरी, सुश्री गरिमा नौटियाल, सुश्री दिव्या अखौरी, सुश्री सृष्टि, श्री अभिषेक कटियार एवं श्री आशीष कुमार वर्मा शामिल थे।