लाखों खर्च के बाद भी नहीं पहुंच रहा नहर में टेल तक पानी
सहारा जीवन न्यूज
सुल्तानपुर। शारदा सहायक खंड 49 औरंगाबाद राजबहा मुसाफिरखाना से कुड़वार होते हुए मुरली नगर तक है किसानों का कहना है कि सिंचाई और बुवाई के लिए समय से पानी मिल रहा है पानी न आने से हम किसानों को प्राइवेट नलकूपों से सिंचाई करना पड़ रहा है नहर मे महिनों से नही पहुंचा है पानी दर्जनों गांव की सैकड़ों एकड़ फसलों की होनी है बुवाई और सिंचाई। मक्का,चरी,ढैचा,सनई,मूंग, उड़द सब्जियों आदि की फसलों की सिंचाई होनी है।
इन गांवों तक नहीं पहुचा पानी
गंजेहड़ी ,भदहरा, खरकपुर ,बंसा दीक्षित का पुरवा, रूपापुर, सोहगौली, बांसी, कटावा ,जुड़ैय्यापुर ,खैचिला,खैचिला खुर्द, बभनगवा,तिवारीपुर, धरसिया ,मुरली नगर आदि दर्जनों गांव की सिंचाई पानी न मिलने से प्रभावित हो रही हैं।