Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

खुशहाल परिवार दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन, परिवार नियोजन की दी गई जानकारी

सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। जनपद में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। समुदाय स्तर पर परिवार नियोजन को बढ़ावा देने इसके प्रति जागरूकता लाने और इसकी स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में जनपद के 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों 30 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं 119 हेल्थ वेलनेस सेंटर पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया,
इस सम्बन्ध में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीमा मेहरा ने बताया कि खुशहाल दिवस के इस मौके पर पीपीआईयूसीडी -15 आई यू सी डी – 12, माला एन-222 महिला नसबंदी-6 कंडोम-820,अंतरा-26,छाया-115, ईसी पी-72 का लोगो ने लाभ उठाया,
उन्होंने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस के आयोजन का मुुुख्य उद्देश्य समुदाय में परिवार नियोजन की जागरूकता तथा स्वीकार्यता बढ़ाना है। परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जनपद के सीएससी पीएचसी पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया, कार्यक्रम में हाई रिस्क प्रेगनेंसी एचआरपी वाली महिलाएं , लक्षित समूह में नव विवाहित दंपति को परिवार नियोजन संबंधी जानकारी दी गई,उन्होंने बताया कि इस विशेष दिन पर प्रत्येक चिकित्सा इकाई में नए और ऐसे दंपति जिन्हें परिवार नियोजन अपनाना चाहिए, उनको प्रेरित करने के लिए उनकी मुलाकात परिवार नियोजन के स्थायी साधन अपनाने वाले संतुष्ट दंपति से कराकर उनके अनुभव की जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि ऐसी महिलाएं जिनका प्रसव एक वर्ष से कम समय पहले हुआ है और उनकी प्रसव की स्थिति उच्च संकट गर्भावस्था की रही है, ऐसे जोड़ों को खुशहाल परिवार दिवस पर बुलाकर उन्हें पोषण और परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के लिए विशेष रूप से प्रेरित किया जाता है।
इस संबंध में महिला लाभार्थी पुष्पा ने बताया की अंतरा परिवार नियोजन की दिशा में काफी ठीक है।

99 Marketing Tips
Digital Griot