Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

अंबेडकर नगर में प्रधानमंत्री आवास में हुआ घोटाला आ रहा सामने,सचिव  के विरुद्ध हुई विभागीय कार्यवाही 

दिलीप श्रीवास्तव सहारा जीवन न्यूज

अम्बेडकरनगर। जनपद में वर्षों पुराने आवंटित प्रधानमंत्री आवास का नित्य नए फर्जी वाडा सामने आ रहा है, ग्राम पंचायत सोनगांव विकास खंड अकबरपुर में वित्तीय वर्ष 2020-21 में शमशेर पुत्र अनीश एवं राम सूरत पुत्र राम शंकर को प्रधानमंत्री आवास दिया गया था तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव हंस प्रकाश सिंह साठ गांठ कर तीनों किस्तों को निर्गत करवा कर खाते से पैसा भी निकाल लिया गया है परंतु उनके द्वारा केवल दीवार स्तर का कार्य कराया गया है छत आदि का काम अभी तक नहीं हुआ और सचिव हंस प्रकाश सिंह ने जिओ टैग करके विभाग को रिपोर्ट दे दी की छत लद गया है।जब शिकायत हुई कि आधे अधूरे आवास के कार्य को तीनों किश्तों का भुगतान कराने एवं बिना कार्य पूर्ण हुए पूर्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने वाले सचिव हंस प्रकाश सिंह के विरुद्ध विभागीय एवं प्रशासनिक कार्यवाही करते हुए उन्हें पद से निलंबित कर पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया जाए तो खंड विकास अधिकारी अकबरपुर ने अपने रिपोर्ट में यह स्वीकार किया कि प्रधानमंत्री आवास पूरे नहीं हैं लाभार्थी कह रहे हैं जब पैसा होगा तो निर्माण कार्य पूरा करा लिया जाएगा नसरीन एवं रामसूरत का आवास पूर्ण न होने के कारण नोटिस देकर एक सप्ताह का समय दिया गया है। साथ ही तत्कालीन सचिव हंस प्रकाश सिंह को एक सप्ताह में आवास पूर्ण करने की कड़ी चेतावनी दी गई है अन्यथा की स्थिति में तत्कालीन सचिव के विरुद्ध कार्रवाई कर दी जाएगी। शिकायत यह है कि 2 वर्ष पूर्व ही कार्य पूर्ति का प्रमाण पत्र देने वाले हंस प्रकाश सिंह पर अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई। जबकि जांच में उनका अपराध सिद्ध हो चुका है। आवास का कार्य अब पूरा होने से हंस प्रकाश सिंह का अपराध समाप्त नहीं हो जाएगा। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उच्च अधिकारी आरोपियों से रिश्वत लेकर उनको संरक्षण देते हैं। इस प्रकरण में भी हंस प्रकाश सिंह के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही नहीं होगी ।

99 Marketing Tips