सर्वेश श्रीवास्तव ब्यूरो सहारा जीवन
सोनभद्र। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत गुरुवार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मारकुंडी ग्राम सभा एवं केवटा ग्राम सभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा टीवी वैन पहुंचकर केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को टीवी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश व संकल्प दिखाया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि चोपन ब्लॉग प्रमुख लीला देवी गौड़ द्वारा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज मोदी जी के नेतृत्व में लोक कल्याणकारी योजनाएं गांव के गरीब और किसानों के जीवन में तेजी से बदलाव लाकर उनके जीवन सुधार के रुप में कार्य कर रही है और साथ ही योजनाओं से वंचित गरीब, निरीह लोगो को लाभ देने के लिए यह यात्रा गांव-गांव जा रही है। इस कार्यक्रम के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को गोद भराई रस्म भी किया गया। जिसमें उन्हें पौष्टिक आहार की थाली देकर उनके आने वाले बच्चे के स्वास्थ्य की कामना किया गया। इसी क्रम में गांव के प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि, मुख्य मंत्री आवास इत्यादि लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से तीर्थराज पूर्व विधायक, सागर मणी लोक सभा विस्तारक, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुरेश सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजशेखर रेड्डी, डाक्टर सतेन्द्र, मीनू चौबे, संजय केशरी, अजीत रावत, सत्यदेव पाण्डेय सहकारी समिति मारकुंडी अध्यक्ष, अमर पनिका मशालु गिरी, रामलाल अगरिया, जयमंगला, विकास, उधम सिंह यादव प्रधान, अजय कुमार सेकेट्री इत्यादि लोग उपस्थित थे।