Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 83 जोड़ों का विवाह पूरे विधि विधान के साथ हुआ सम्पन्न

सहारा जीवन न्यूज

अमेठी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत आज तीन विकासखंडों क्रमशः बाजारशुकुल, जगदीशपुर व मुसाफिरखाना के 83 जोड़ों का सामूहिक विवाह एएच इंटर कॉलेज जगदीशपुर के परिसर में शुभ मुहूर्त पर पूरे विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें विकासखंड बाजारशुकुल के 08 जोड़े, जगदीशपुर के 33 व मुसाफिरखाना के 42 जोड़े शामिल हैं। इस अवसर पर मा. विधायक जगदीशपुर श्री सुरेश पासी, ब्लाक प्रमुख जगदीशपुर प्रतिनिधि राकेश विक्रम, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) नलिन राज श्रीवास्तव व संबंधित खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की प्रशंसा की एवं वर-वधू के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि यह योजना गरीब, असहाय एवं निर्धन व्यक्तियों के पुत्रियों के जीवन में खुशहाली लाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में लाभार्थियों को उपहार सामग्री व विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

99 Marketing Tips