Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

गलत साइड से आई पिकअप की टक्कर से सड़क किनारे खड़ी ऑल्टो कार हुई क्षतिग्रस्त

तेज तर्रार एसपी प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल की पुलिस नहीं दर्ज कर रही मुकदमा

अशोक मिश्र

प्रतापगढ़। जनपद  के गायघाट रोड पर सड़क किनारे खड़ी ऑल्टो कार में गलत साइड से आ रही पिकअप नं UP 72 BT 4150 ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे ऑल्टो कार नम्बर UP 72 AR 2704 सड़क किनारे रहे 17 फिट नीचे गड्ढे में गिरकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर मौजूद कार मालिक ने तुरंत दुर्घटना की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना के बाद पहुंचे चौकी प्रभारी दहिलामऊ ने टक्कर मारने वाली पिकअप को कब्जे में लेकर पुलिस लाइन में खड़ी करा दी।इस दौरान पिकअप के वाहन के चालक रजनीश शुक्ला निवासी गयघाट रोड, थाना कोतवाली प्रतापगढ़ सिटी ने अपनी गलती मानते हुए कार मालिक से कोई भी कानूनी कार्रवाई न करने का अनुरोध करते हुए कार की रिपेयरिंग में आने वाले पूरे खर्च को वहां करने की जिम्मेदारी ले ली। उसके बाद कार मालिक ने भी सहमति जताते हुए हां कह दिया और कार गड्ढे से निकलवाकर मारुति सुजुकी शोरूम पर भिजवा दिया जहां पर शोरूम के सर्वेयर ने कार में लगभग 1 लाख 80 हजार रुपए का खर्च बताया।दो दिन बीतने के बाद पिकअप वाहन के चालक और मालिक दबंगों को साथ लेकर पीड़ित अरुण कुमार श्रीवास्तव के गायघाट स्थित प्रतिष्ठान भारत सेल्स कॉर्पोरेशन पर पहुंच कार रिपेयरिंग का कोई भी खर्च न देने की बात कहते हुए धमकी देने लगे। धमकी मिलता देख कार मालिक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने 15 मार्च को थाना कोतवाली सिटी प्रतापगढ़ में दुर्घटना करने वाले वाहन और उसके चालक के विरुद्ध तहरीर दे दिया। उसके बाद जांच के लिए दहिलामऊ चौकी इंचार्ज 21 मार्च को मौके पर जांच के लिए गए और जांच के बाद मुकदमा दर्ज किए जाने जाने की संस्तुति कर दी। अब सिटी कोतवाली पुलिस का खेल शुरू हो गया। पिकअप चालक और मालिक के दबाव में मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी करना शुरू कर दिया। पीड़ित रोज कोतवाली के चक्कर लगा रहा है और उधर कोतवाली पुलिस कान में तेल डालकर बहरी हो चुकी है। अब पीड़ित कहां जाए? उधर दुर्घटना ग्रस्त कार को बनवाने में 1 लाख 80 हजार लग रहा है तो वहीं दूसरी ओर पिकअप वाहन के मालिक और चालक दबंगों के साथ मिलकर धमकी भी दे रहे हैं। फिलहाल कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है।