Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

राज्यपाल ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की नवीनीकृत वेबसाइट, एडमीशन पोर्टल तथा रिक्रूटमेंट पोर्टल का किया लोकार्पण

सहारा जीवन न्यूज

लखनऊ। प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज यहाँ राजभवन में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर, विश्वविद्यालय की नवीनीकृत वेबसाइट, एडमीशन पोर्टल तथा रिक्रूटमेंट पोर्टल का बटन दबाकर लोकार्पण किया।इस अवसर पर राज्यपाल जी ने अपेक्षा की कि वेबसाइट अधिकाधिक विद्यार्थी उपयोगी सिद्ध होगी।इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 पूनम टण्डन ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन सुविधाओं के विकास के क्रम में आज लोकार्पित नवीनी कृत वेबसाइट, प्रवेश तथा नियुक्ति पोर्टल विद्यार्थियों सहित सभी स्टेक होल्डर्स की सुविधाओं के दृष्टिगत और अधिक सूचना सम्पन्न बनाया गया है, ताकि उत्कृष्टता की ओर सतत् अग्रसर विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मानकों को सुदृढ़ कर न केवल राष्ट्रीय अपितु विश्वस्तरीय शिक्षा केन्द्र के स्तर को प्राप्त कर सके।
उन्होंने जानकारी दी कि इस सुविधा के निर्माण में एच.डी.एफ.सी. बैंक ने अपना योगदान दिया है। बैंक से प्रतिभाग कर रहे अधिकारियों ने जानकारी दी कि उन्होंने यूनिवर्सिटी वेबसाइट, ऑनलाइन सब्मिशन ऑफ एप्लीकेशन फॉर एडमीशन, अपलोडिंग ऑफ डाक्यूमेंट, मेरिट लिस्ट प्रीपेयरेशन, कांउसलिंग एण्ड च्वाइस फिलिंग, एलाटमेंट एण्ड रिपोर्टिंग, जैसी सुविधाओं का निर्माण किया है। इसमें एच.डी.एफ.सी. बैंक द्वारा पेमेंट इन्टीमेशन तथा हेल्पडेस्क सेवा सुविधा भी शामिल है।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डॉ0 सुधीर महादेव बोबडे, कुलसचिव प्रो0 शान्तनु रस्तोगी, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो0 अनुभूति दुबे, वित्त अधिकारी, वेबसाइट इंचार्ज तथा टीम के अन्य सदस्य, एच.डी.एफ.सी. बैंक के पदाधिकारी जोनल हेड श्री मनोज राय सहित श्री अनिल कौशल, श्री अजय कुमार गुप्ता, श्री सुधीर गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारीगण तथा राजभवन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।