अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रामगंज मय हमराही देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु वाहन के क्षेत्र में भ्रमणशील थे । भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध पटाखे एवं पटाखे निर्माण करने की सामग्री रखे हुए है । उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए तत्काल मुखबिर द्वारा बताये हुए स्थान ग्राम गाजीपुर शराब ठेके के पास बने एक घर के पास पहुंच कर एक व्यक्ति नियाज अहमद पुत्र मुंशीरजा निवासी ग्राम गाजीपुर थाना रामगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 25 वर्ष को अवैध 50 अदद बड़े पटाखे, 150 अदद छोटे पटाखे, 700 अदद फुलझड़ी व पटाखा निर्माण की विभिन्न सामग्री (बारूदी घोल, बारूद लगी डोरी 600 पीस, रैपर, कटा हुआ पेपर, सादा कागज, रबड़, लेई, बालू, पटाखे बनाने के कागज के खोखे, महताब बनाने के कागज के खोखे, पैकिंग की सफेद पन्नी आदि) के साथ समय करीब 09:35 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबन्ध में थाना रामगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*