Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर अमेठी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर हुई चर्चा दिव्य, भव्य और स्वच्छ महाकुम्भ का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली गई स्वच्छता रथ यात्रा

© 2022 All Rights Reserved.

अवैध पटाखे एवं पटाखा निर्माण सामग्री के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार 

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रामगंज मय हमराही देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु वाहन के क्षेत्र में भ्रमणशील थे । भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध पटाखे एवं पटाखे निर्माण करने की सामग्री रखे हुए है । उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए तत्काल मुखबिर द्वारा बताये हुए स्थान ग्राम गाजीपुर शराब ठेके के पास बने एक घर के पास पहुंच कर एक व्यक्ति नियाज अहमद पुत्र मुंशीरजा निवासी ग्राम गाजीपुर थाना रामगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 25 वर्ष को अवैध 50 अदद बड़े पटाखे, 150 अदद छोटे पटाखे, 700 अदद फुलझड़ी व पटाखा निर्माण की विभिन्न सामग्री (बारूदी घोल, बारूद लगी डोरी 600 पीस, रैपर, कटा हुआ पेपर, सादा कागज, रबड़, लेई, बालू, पटाखे बनाने के कागज के खोखे, महताब बनाने के कागज के खोखे, पैकिंग की सफेद पन्नी आदि) के साथ समय करीब 09:35 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबन्ध में थाना रामगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*
99 Marketing Tips
Digital Griot