मृतक के चचेरे भाई ने नाम जद मुकदमा दर्ज करने की दी तहरीर
बल्दीराय सुलतानपुर।थाना बल्दीराय क्षेत्र के अशरफपुर में प्रतिदिन की तरह शौंच के लिए गये हुए युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी जिसमें युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार इच्छा नाथ यादव पुत्र जगत बहादुर यादव उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी अशरफपुर बुधवार को सुबह लगभग साढ़े चार बजे प्रति दिन की भांति क्रिया निवृत्ति होने के लिए घर से बाहर गये हुए थे की अशरफपुर सैनी संपर्क मार्ग पर घात लगाकर बैठे हुए अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर जब तक परिजन मौके पर पहुंचे बदमाश फरार हो गए थे। गोली कांड की खबर क्षेत्र में जंगल में आग की तरह गई। जिसे सुनते ही स्थानीय लोगो की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई।परिवार की महिलाएं आदि भी मौके पर पहुंची और युवक को मृत अवस्था में देख परिवारजनो में हाहाकार मच गया। ग्रामीणों ने जिसकी सूचना स्थानीय थाने पर दी सूचना मिलते ही बल्दीराय थानाध्यक्ष रामविशाल सुमन व हलियापुर थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। वही थाना अध्यक्ष से सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी बलदीराय सौरभ सावंत और अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। गुस्साए परिवार वाले पुलिस अधीक्षक के आने के बाद ही पोस्टमार्टम की बात कह रहे थे। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। थाना अध्यक्ष रामविशाल सुमन ने बताया कि विधिक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं इस संबंध में मृतक के चचेरे भाई शिवपूजन पुत्र रामकृपाल ने स्थानीय थाने पर तहरीर देते हुए पांच लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज करने की मांग की है तहरीर में बताया गया है कि उसके चचेरा भाई इच्छानाथ यादव पुत्र जगत बहादुर यादव की रंजिश पुरानी जमीन व प्रधानी के चुनाव को लेकर काफी दिनों से चली आ रही है इसी बीच में राकेश पुत्र महावीर व अमरजीत पुत्र महावीर ने मृतक के बहनोई सुरेश की हत्या कुछ समय पहले कर दी थी जिसमें मृतक गवाह था इसी कारण मृतक की हत्या कर दी गई है। वहीं मृतक के चाचा ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए मीडिया को बताया कि प्रशासन जबरदस्ती उसके पुत्र के शव को उठाकर ले गये। जब प्रशासन ही उसके साथ गलत कर रहा है। घटनास्थल पर वज्र वाहन के साथ शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस बल मौजूद हैं। मृतक तीन वहन व दो भाई है जिसमें अभी बहनों की शादी नहीं हुई है, मृतक के छोटे भाई अमित की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती है पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी है।