Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

नेहरू युवा केंद्र ने विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया आयोजन

अमेठी। नेहरू युवा केंद्र की उपनिदेशक डॉ आराधना राज के निर्देश पर मिशन लाइफ के अंतर्गत जामो में महिला मंडल के संयोजन में युवा संवाद और गौरीगंज नारा लेखन, सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रीकरण एवं दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में युवाओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। दौड़ व पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले युवाओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पूर्व एनवाईवी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने प्रतियोगिताओं का संचालन किया। गौरीगंज में आयोजित सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रीकरण अभियान के दौरान युवा मंडल के अध्यक्ष अभय शर्मा के साथ एक दर्जन से अधिक युवाओं ने कई स्थानों पर भ्रमण कर प्लास्टिक एकत्रित किए। दौड़ प्रतियोगिता में अनूप पाल प्रथम, सचिन द्वितीय और संदीप तृतीय स्थान हासिल किया है। युवा मंडल के अध्यक्ष अभय शर्मा ने जीते हुए प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश सरोज, कुलदीप सरोज ,आकाश, मोहित, अजय,रोली सिंह, कृष्णा आदि युवा मौजूद रहे।

99 Marketing Tips