अमेठी–मुसाफिरखाना मार्ग पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जहां 60 वर्षीय बाबूलाल नामक बुजुर्ग की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार और पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है।
कोरियानी गांव के रहने वाले बाबूलाल रोज़ की तरह सुबह पैदल भुसियावां गए थे। लौटते समय जब वे अमेठी–मुसाफिरखाना मार्ग पार कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाबूलाल सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल बाबूलाल को निजी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने हर संभव प्रयास किया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे की खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। मृतक के बेटे मोनू ने बताया कि बाबूलाल खेती-किसानी करके परिवार का पालन-पोषण करते थे। अचानक हुए इस हादसे से परिवार गहरे सदमे में है।
प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और फरार वाहन व उसके चालक की तलाश जारी है। पुलिस ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
अमेठी में हुए इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार के खतरों को उजागर किया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और परिवार न्याय की उम्मीद कर रहा है।
Author: Ashok Srivastava
Amethi





Total Users : 1208036
Total views : 5512748