सागर श्रीवास्तव ने रचा इतिहास — गोला फेंक में सिल्वर मेडल जीतकर बढ़ाया अमेठी का मान

SHARE:

अमेठी ll पूर्व सांसद व केंद्रीय मंत्री संजय सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर श्री रणवीर इंटर कॉलेज अमेठी में भव्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और खेल अकादमियों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस प्रतियोगिता में गोला फेंक (Shot Put) इवेंट में अमेठी के उभरते हुए खिलाड़ी सागर श्रीवास्तव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल (रजत पदक) अपने नाम किया। सागर ने पूरे आत्मविश्वास और तकनीकी दक्षता के साथ बेहतरीन थ्रो कर दर्शकों का दिल जीत लिया।

पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान पूर्व राज्य मंत्री अमिता सिंह ने सागर श्रीवास्तव को मेडल और प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। पूर्व राज्य मंत्री ने सागर को आशीर्वाद देते हुए कहा कि “अमेठी की धरती प्रतिभाओं से भरी है, सागर जैसे युवा खिलाड़ी हमारे जिले का गौरव हैं।”

सागर श्रीवास्तव को पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अंतरराष्ट्रीय शॉट पुट खिलाड़ी के रूप में सम्मान मिल चुका है। वे लगातार युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रहे हैं। स्थानीय खेल प्रेमियों और आयोजकों ने सागर के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि “उनकी मेहनत, अनुशासन और समर्पण आने वाली पीढ़ी के लिए मिसाल है।”

कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, खेल प्रशिक्षकों, समाजसेवियों और सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन उत्साह और सम्मान के साथ किया गया, वहीं संजय सिंह के जन्मदिवस पर खिलाड़ियों ने ‘खेलो अमेठी, बढ़ो अमेठी’ का नारा बुलंद किया।

Ashok Srivastava
Author: Ashok Srivastava

Amethi

Leave a Comment