मकान नहीं… मिनी पटाखा फैक्ट्री थी ये ll अमेठी में 12 लाख के पटाखे जब्त, सुतली बम से लेकर अनार तक – 22 बोरियों में छिपा था बारूद का जखीरा

SHARE:

अमेठी: दीपावली के पहले अमेठी पुलिस ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। थाना मुसाफिरखाना पुलिस ने छापा मारकर रेलवे क्रॉसिंग दादरा रोड के आगे गली में एक ऐसे घर से 10 कुंतल अवैध पटाखे और अतिशबाजी सामग्री बरामद की है जिनकी कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है!

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार व्यक्ति कपिल कुमार, जो मुसाफिरखाना नगर पंचायत क्षेत्र का रहने वाला है, अपने बंद पड़े मकान में पटाखों का भंडारण कर रहा था और चोरी-छिपे बिक्री भी करता था। छापेमारी के दौरान मौके से 22 बोरियाँ और 12 कार्टन पटाखों के मिले, जिनमें 10,000 अनार, 8,000 मसताब, 5,000 सुतली बम और 12,000 पैकेट विभिन्न कंपनियों के पटाखों के शामिल थे।

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह अपने तीन पड़ोसियों अब्दुल गफ्फार उर्फ चमरू, खलील अहमद और कय्यूम अली पुत्रगण नवाब अली निवासी गण वार्ड नंबर १, नगर पंचायत स्टेशन एरिया के साथ मिलकर सुतली बम का निर्माण भी करता था। पुलिस के पहुंचने से पहले वे तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कपिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 5/9B विस्फोटक अधिनियम, 288 व 125 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस कार्रवाई के पीछे पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक का सख्त निर्देश था — दीपावली पर किसी भी हालत में अवैध पटाखों की बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” “मुसाफिरखाना पुलिस की ये कार्रवाई न सिर्फ सराहनीय है बल्कि बाकी क्षेत्रों के लिए भी एक बड़ा संदेश — त्योहार का आनंद सुरक्षित माहौल में ही है… बारूद के खेल में नहीं ll

Ashok Srivastava
Author: Ashok Srivastava

Amethi

Leave a Comment