गोवर्धनपुर में विशाल कन्या भोज का आयोजन

SHARE:

 

अमेठी(ब्यूरो)। बुधवार को नवरात्रि के नवें दिन अमेठी जिले के भेंटुआ ब्लॉक स्थित गोवर्धनपुर दुआरा निवासी समाज सेवी संतोष कुमार सिंह द्वारा हवन पूजन उपरांत विशाल कन्या भोज का आयोजन किया गया। कन्या भोज में आस पास के गांव से लगभग दो सौ कन्या आई थी। संतोष सिंह ने कन्याओं का पैर धोकर पूजन और आरती करने के बाद चुनरी भेंट किया। उसके बाद सभी को पंगत में बैठाकर भोजन कराया। उन्होंने सभी कन्याओं को दक्षिणा देकर आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री सिंह ने कहा कि नवरात्रि पर्व के विश्राम दिवस पर कन्या पूजन और भोग प्रसाद का बड़ा महत्व है। मैंने नौ दिन के मौन व्रत के साथ नौ दिन का एक बेला में फलाहार के उपवास का संकल्प रखा था जिसका आज समापन करते हुए कन्या पूजन व भोजन का आयोजन किया। मैने मां भवानी से अपने क्षेत्र की खुशहाली की कामना किया।

Ashok Srivastava
Author: Ashok Srivastava

Amethi

Leave a Comment