अमेठी पुलिस का एक और बड़ा एक्शन… अपराधियों पर लगाम कसने की मुहिम में मुंशीगंज पुलिस ने हासिल की बड़ी सफलता!”

SHARE:

अमेठी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत थाना मुंशीगंज पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस 315 बोर का बरामद किया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम है — अक्षय यादव, पुत्र बलराम यादव, निवासी ग्राम पड़री, थाना मुंशीगंज, जनपद अमेठी, उम्र करीब 22 वर्ष। अभियुक्त अक्षय यादव के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं —भादंवि और बीएनएस की गंभीर धाराओं में दर्ज मामलों से उसका जुड़ा इतिहास पुलिस रिकॉर्ड में मौजूद है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वांछित अभियुक्त मोटरसाइकिल से कहीं जाने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मोटरसाइकिल संख्या यूपी 36 एक्स 1617 सवार अक्षय यादव को पकड़ लिया। जब पुलिस ने वाहन के कागजात मांगे तो अभियुक्त कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। तलाशी में उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया।उसने बताया कि 18 सितंबर 2025 की शाम को उसने अपने साथियों —रवीन्द्र उपाध्याय उर्फ संटू, सौरभ उर्फ नीलू यादव, रंजीत गुप्ता, अभय प्रताप सिंह उर्फ गोलू — के साथ मिलकर राजेन्द्र अग्रहरि की दुकान पर जाकर विवाद किया था। विवाद के दौरान अभियुक्तों ने दुकानदार को जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया और मौके से फरार हो गए थे।

अब पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार साथियों की तलाश जारी है।

Ashok Srivastava
Author: Ashok Srivastava

Amethi

Leave a Comment