अमेठी की संग्रामपुर पुलिस ने अमेठी कोतवाली क्षेत्र के डेढ़ पसार गांव जमशेर अली उर्फ छोटू को पिकअप पर लदी चोरी की एक भैंस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पिकअप में भैंस के साथ पीछे बैठा जमशेर का दूसरा साथी संग्रामपुर के चक्रधरपुर तारापुर निवासी ललित पुत्र पुत्तीलाल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
पुलिस की पूछताछ में जमशेर अली ने बताया कि ये बरामद भैंस 23 सितंबर 2025 को दिन में ग्राम जरौटा के पास नदी के किनारे से भैंस को चोरी किया था जिसे मालती नदी पार कराने के उपरान्त सरायकांधा के जंगल में छिपा दिया था । आज इसी भैंस को हमलोग पिकअप में लादकर बेंचने के लिए जा रहे थे । पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उनदोनों ने माह मई में थानाक्षेत्र अमेठी के ग्राम नौगिरवां में एक व्यक्ति के सरिया से एक भैंस को भी चोरी किया था जिसे रामनगर अमेठी के पशु बाजार में बेच दिया था एवं प्राप्त रुपये को खर्च कर लिया था । ग्राम नौगिरवां में हुई भैंस चोरी के संबन्ध में थाना अमेठी पर मु0अ0सं0 152/25 धारा 303(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत है ।
ये पकड़ा कैसे गया….
संग्रामपुर पुलिस संदिग्धों/ वाहनों की जांच पड़ताल में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर के0डी0 ईट भट्ठा की तरफ से आ रही पिकअप वाहन सं0 यूपी 36 एटी 3369 को रोकने का प्रयास किया गया । पिकअप चालक द्वारा पिकअप को तेजी से भगाने का प्रयास किया गया । पुलिस टीम द्वारा हिकमतअमली से उक्त पिकअप वाहन को रोक लिया गया । चालक से नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम जमशेर अली उर्फ छोटू पुत्र वारिस अली निवासी ग्राम डेढ़पसार थाना व जनपद अमेठी उम्र करीब 24 वर्ष बताया ।

Author: Ashok Srivastava
Amethi