अमेठी। भारतीय किसान संघ, उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन बीडीओ संग्रामपुर के माध्यम से सौंपा। किसानों ने खेती-किसानी से जुड़ी आठ सूत्री मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया।
ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश के किसानों को खाद, बीज, बिजली, पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताएं समय से व उचित दर पर उपलब्ध कराई जाएं। इसके साथ ही धान, गन्ना व आलू की फसलों का समर्थन मूल्य घोषित कर उनकी खरीद की गारंटी सुनिश्चित करने की भी मांग की गई है। मिलावटखोरों की जांचकर कड़ी कार्रवाई की जाए।
किसानों ने नहर प्रणाली की मरम्मत कर सभी किसानों तक सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने, नलकूपों को चालू कराने, ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुचारु करने, नहरों की सफाई कराने और गन्ना किसानों का बकाया भुगतान शीघ्र करने की मांग रखी।
इसके अतिरिक्त उन्होंने संग्रामपुर विकास खंड में स्थित सहजीपुर। तक नहर का पानी पहुंचाने के लिए उसकी सफाई कराई जाए जिससे पानी टेल तक पहुंच सके।
किसान नेताओं ने कहा कि यदि सरकार समय रहते इन मुद्दों का समाधान करती है तो खेती-किसानी को मजबूती मिलेगी और किसान आर्थिक रूप से मजबूत होंगे।

Author: Ashok Srivastava
Amethi