जैतपुर, महोबा | अभिनय सिंह चंदेल | श्रीमद्भागवत कथा – तृतीय दिवस गल्ला मंडी प्रांगण, जैतपुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन संकट मोचन पीठाधीश्वर श्री सोनू महाराज ने अपने भावपूर्ण प्रवचनों के माध्यम से श्रद्धालुजनों को भक्त प्रह्लाद और ध्रुव की दिव्य कथाओं से अवगत कराया।
सैकड़ों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु भक्तिपूर्ण वातावरण में भावविभोर होकर कथा का रसपान करते रहे। कथा स्थल पर श्रद्धा और आस्था की एक विशिष्ट ऊर्जा का संचार हुआ।
🌟 प्रमुख उद्धरण:
🗣️ “ईश्वर की लीलाओं की कोई सीमा नहीं होती। धर्म की रक्षा के लिए वह समय-समय पर अवतार लेते हैं।” — सोनू महाराज
उन्होंने कहा कि जब हिरण्यकश्यप जैसे अत्याचारी के सामने प्रह्लाद ने विष्णु भक्ति की लौ जलाए रखी, तब भगवान ने नरसिंह अवतार लेकर अधर्म का नाश किया।
साथ ही उन्होंने ध्रुव की कथा का वर्णन करते हुए बताया कि —
“एक बालक ने केवल सच्ची भक्ति के बल पर वह स्थान प्राप्त किया जिसे पाने के लिए वर्षों तक तपस्या करनी पड़ती है।”
🙏 कथा का संदेश:
> “भक्ति ही सबसे बड़ा बल है।”
सच्चे मन से की गई पुकार को भगवान अनसुना नहीं करते। वह हर जीव के भीतर की पुकार को सुनते हैं और उसकी रक्षा करते हैं।
👥 विशेष उपस्थिति व सहयोग:
आयोजन में आचार्य अंकित कृष्ण शास्त्री, रूपेश शास्त्री, अंकित सिंह, जितेंद्र यादव, तरुण प्रताप सिंह, नीलेश तिवारी, हर्ष तिवारी, और अमन सिंह ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
#ShrimadBhagwatKatha #SonuMaharaj #Jaitpur #Mahoba #PrahladKatha #DhruvCharitra #Bhakti #SanatanDharma #SpiritualEvents #KrishnaBhakti

Author: Harshit Shrivastav
Sahara jeevan newspaper