PBKS vs RCB Highlights: विराट कोहली की बेंगलुरु 9 साल बाद IPL फाइनल में पहुंची

SHARE:

आरसीबी की कातिलाना गेंदबाज़ी, पंजाब किंग्स 101 रन पर ढेर

 

मुल्लांपुर में खेले गए आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-1 मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को सिर्फ 14.1 ओवर में 101 रनों पर समेट दिया। पंजाब की बैटिंग पूरी तरह फ्लॉप रही और उसके 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।

—टॉस जीतकर रजत पाटीदार का टर्निंग पॉइंट वाला फैसला

आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया, जो बिल्कुल सही साबित हुआ। जोश हेजलवुड (3 विकेट), यश दयाल (3 विकेट) और सुयश शर्मा (3 विकेट) की घातक गेंदबाज़ी ने पंजाब की रीढ़ तोड़ दी।

—श्रेयस अय्यर की टीम ने खुद किए विकेट गिफ्ट

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर समेत कई बल्लेबाज बेहद लचर शॉट खेलकर आउट हुए। प्रियांश आर्य (7), प्रभसिमरन सिंह (18), जोश इंग्लिस (4), नेहल वढेरा (8), और अय्यर खुद सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। —फिल साल्ट की तूफानी फिफ्टी, 10 ओवर में मैच खत्म

लक्ष्य छोटा था और आरसीबी ने आक्रामक अंदाज़ में शुरुआत की। विराट कोहली 2 चौके लगाने के बाद जल्दी आउट हो गए, लेकिन फिल साल्ट ने 27 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए। कप्तान रजत पाटीदार 15 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम ने 10 ओवर में मैच जीत लिया।

—आईपीएल इतिहास में चौथी बार फाइनल में पहुंची आरसीबी

आरसीबी चौथी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले वह 2009, 2011 और 2016 में फाइनल खेल चुकी है, लेकिन खिताब नहीं जीत सकी। इस बार विराट कोहली को अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी की उम्मीद है।—

पंजाब को मिलेगा एक और मौका, क्वालिफायर-2 में भिड़ेगी

हालांकि पंजाब किंग्स अभी भी फाइनल में पहुंच सकती है। उसे क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले एलिमिनेटर की विजेता से भिड़ना होगा। वहां जीतने पर वह फाइनल में पहुंचेगी।

Harshit Shrivastav
Author: Harshit Shrivastav

Sahara jeevan newspaper

Leave a Comment