अजनर(महोबा)/अभिनय सिंह – महोबा जिले के अजनर थाना क्षेत्र के पसानाबाद गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। गांव निवासी 30 वर्षीय उदयभान, जो लंबे समय से नशे की लत से ग्रसित था, की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बुधवार शाम वह घर से निकला, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा, जिससे परिजन चिंतित हो उठे। उन्होंने आस-पास काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
गुरुवार सुबह अजनर पावर हाउस के पास एक पुलिया के नीचे एक शव पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, जहां शव की पहचान उदयभान के रूप में की गई। घटना की जानकारी मिलते ही अजनर थाने से एसआई हरिशंकर यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि उदयभान नशे की हालत में था और संभवतः संतुलन खोने के कारण पुलिया से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी।
उदयभान के परिवार में पत्नी रजनी के अलावा तीन छोटे बच्चे हैं। इनमें 10 साल की बेटी काजल, 6 साल का बेटा ग्यासी और 4 साल का बेटा बबलू शामिल हैं। पति की असमय मौत से रजनी पूरी तरह टूट गई है और उसका रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी इस घटना को लेकर शोक का माहौल है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Author: Harshit Shrivastav
Sahara jeevan newspaper