ब्यारजो/ महोबा/ अभिनय सिंह – गांव ब्यारजो में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब अज्ञात कारणों से कालीचरण पासवान के घर में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घर में रखा सारा सामान, आभूषण और नगदी जलकर राख हो गई। आग इतनी तेजी से फैली कि परिवार वालों को कुछ समझने और बचाव का मौका ही नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने जब घर से धुआं उठते देखा, तो तुरंत दौड़ पड़े और आग बुझाने का प्रयास किया। बाल्टी और पाइप से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।तब तक आग अधिकांश नुकसान कर चुकी थी।
घटना में कालीचरण पासवान की गृहस्थी का सारा सामान, जरूरी दस्तावेज, आभूषण और करीब 10,000 रुपये की नगदी जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आर्थिक नुकसान काफी बड़ा है। पीड़ित कालीचरण पासवान ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। गांव में इस घटना को लेकर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं कि यदि आग रात के समय लगी होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Author: Harshit Shrivastav
Sahara jeevan newspaper