Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
पूर्व मुख्य मंत्री अशोक गहलोत, जोधपुर के करण सिंह उचियारड़ा पंहुचे रामगढ़, की लोगो से मुलाकात,राजनीति गरमाई मेरे पिता ने अमेठी का परिवार की तरह किया पालन पोषण – प्रियंका गांधी अमेठी की जनता भाजपा के झूठ को समझ चुकी है- किशोरी लाल शर्मा मंडलायुक्त व आईजी अयोध्या ने स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष, पोलिंग पार्टी रवाना स्थल का किया निरीक्षण अमेठी का राष्ट्रीय और विश्व पटल पर गांधी परिवार ने नाम बढ़ाया, दूसरों दलों ने अमेठी से लड़कर अपनी पहचान बनाई, – किशोरी लाल शर्मा  योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और सपा पर जमकर साधा निशाना, कहा रामद्रोही और राम के अस्तित्व को नकारने वालों को जनता देगी नकार

© 2022 All Rights Reserved.

बाइस सूत्रीय मांगों को लेकर डाकघर कर्मचारी दो दिवसीय हडताल पर

रईस रिपोर्टर

हमीरपुर मौदहा-निजीकरण का विरोध और पुरानी पेंशन के साथ ही कोविड में संक्रमण से जान गंवाने वाले कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी देने सहित बाइस सूत्रीय मांगों को लेकर डाकघर कर्मचारी दो दिवसीय हडताल पर चले गए है, कस्बे रागौल के उपडाकघर में कन्फेडरेशन ऑफ सेन्ट्रल गवर्नमेंट इम्प्लाइज के आह्वान पर रागौल उपडाकघर में दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आज दूसरा दिन था । इस अवसर पर अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के सदस्य मशरूर अहमद के नेतृत्व में कर्मचारियों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें बताया गया कि 22 सूत्रीय मांगों को लेकर यह राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जा रही है । जिसमें नयी पेंशन योजना समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करना और कोविड -19 के दौरान कई कर्मचारी शहीद हो गए* *ऐसे में केन्द्रीय कर्मचारियों के आश्रित कोटे में पांच प्रतिशत सीलिंग हटाया जाना, महगाई भत्तों का लम्बित एरियर दिया जाना और निजीकरण का विरोध आदि शामिल है । हड़ताल में प्रमुख रूप से मशरूर अहमद एवं सुरेन्द्र प्रसाद बाजपेयी आदि उपस्थित रहे।